अलमारी खोलने के दौरान नीचे नजर पड़ी तो उड़ गए होश
देहरादून : गढ़ी कैंट स्थित एक मकान में वन नगम के कर्मचारी ने जैसे ही कपड़ों की अलमारी खोली तो नीचे देख उसके होश उड़ गए। वहां करीब साढ़े सात फुट लंबा कोबरा फुंकार मार रहा था।
सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की सांप पकड़ने वाली टीम ने कोबरा को बामुश्किल पकड़ा। टीम लीडर रवि जोशी ने बताया कि पकड़ा गया सांप कोबरा है और इसे राजाजी के जंगल में छोड़ दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक गढ़ी कैंट के शेरबाग रोड पर वन निगम कर्मचारी सुरेंद्र सिंह रावत के घर में अलमारी के नीचे सांप छिपा बैठा था। अलमारी खोलने के दौरान उनकी उस पर नजर पड़ी तो दहशत में सभी घरवाले बाहर आ गए।
आसपास के लोगों ने सांप को भागने की काफी कोशिश की। इसके बाद 108 को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर रवि जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की सांप पकड़ने वाली टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने बामुश्किल सांप को पकड़ा।