अमनमणि की रिमांड बढ़ी
नई दिल्ली,। सपा नेता और यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आज फिर तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है । इसके पहले शनिवार को कोर्ट ने उन्हें आज तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेजा था। सीबीआई ने 25 नवंबर को अमनमणि त्रिपाठी को उनकी पत्नी सारा सिंह की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था । सीबीआई ने अमनमणि को पूछताछ के लिए बुलाया था और पुख्ता सबूत मिलने के बाद उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। अमनमणि ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ लखनऊ की रहने वाली 27 वर्षीय सारा से जुलाई 2013 में अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी इस शादी के खिलाफ थे अमनमणि और सारा 2015 में छुट्टी मनाने के लिए कार से दिल्ली आ रहे थे। पिफरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे नंबर-2 पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट में सारा की तो मौत हो गई थी लेकिन अमनमणि को खरोंच तक नहीं आई थी। जिसके बाद सारा के परिजनों को उसकी हत्या किए जाने की आशंका हुई जिसके बाद उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी ।