अगले तीन दिन प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून, । मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड में अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने तीन मई को पूरे प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विज्ञान केंद्र मिली जानकारी के अनुसार तीन, चार और पांच मई को प्रदेश के भारी बारिश होने के आसार है। इस तीन दिनों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेशवासियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। चारधाम यात्रियों को.भी इस दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है। मौसम की माने तो 6 मई को बारिश के थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इसीलिए 6 मई के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें एक मई की शाम को भी सीमांत जिले पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश भी हुई थी। बेरीनाग क्षेत्र के कई गांवों में तो भारी बारिश के बाद आपदा जैसे हालात बने गए थे। राहत की बात ये है कि एक मई रात को हुई बारिश में किसी भी तरह की जानमाल की नुकसान नहीं हुई है।