नमो लहर की काट को उत्तराखंड कांग्रेस ने झोंकी ताकत

देहरादून : प्रदेश में नगर निकाय चुनावों को नमो यानी नरेंद्र मोदी लहर के बूते फतह करने का ख्वाब संजोए बैठी भाजपा को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कांग्रेस ने कर ली है। नतीजतन प्रदेश कांग्रेस के निशाने पर राज्य सरकार से ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार रहने वाली है।

यही कारण है कि कांग्रेस ने जन चेतना रैली का आगाज करने के साथ ही निशाने पर नमो को लिया। रैली में युवाओं को बड़ी संख्या में जुटाकर विपक्ष ने सत्तारूढ़ दल के पेशानी पर बल डाल दिए हैं।

भाजपाई किले में सेंध की तैयारी 

निकाय चुनाव की दुंदुभि बजने में अभी भले ही कुछ वक्त शेष हो, लेकिन कांग्रेस ने कमर कस ली है। लक्ष्य केवल एक ही है शहरी मतदाताओं में भाजपाई पैठ के किले में सेंध लगाकर दमदार वापसी।

मोदी लहर के बूते पांच साल पहले नगर निकाय चुनाव और फिर बीते वर्ष विधानसभा चुनाव में दमदार प्रदर्शन कर चुकी भाजपा कुछ माह बाद होने जा रहे निकाय चुनाव में फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे है। इसके चलते पार्टी इन चुनावों को अपने सिंबल पर ही लडऩे की रणनीति पर आगे बढ़ रही है।

इस रणनीति को अमल में लाने के पीछे भाजपा की योजना युवाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्रेज को भुनाना है, लेकिन प्रदेश की सियासत में तगड़े झटकों को झेल चुकी कांग्रेस इस बार बेहद सतर्क है। राष्ट्रीय और प्रदेश दोनों ही स्तरों पर नेतृत्व में हुए बदलाव के बाद युवाओं पर किए जा रहे विशेष फोकस का असर पार्टी की सोमवार को निकाली गई जन चेतना रैली में भी साफतौर पर नजर आया।

आकर्षक पोस्टर-नारे

कांग्रेस ने प्रदेशभर में निकाली जाने वाली जिस जन चेतना रैली का दून में आगाज किया, उसमें युवाओं को ज्यादा तरजीह दी गई। नतीजा ये रहा कि रैली में जोश से लबरेज युवाओं मौजूदगी अधिक रही। युवाओं को लुभाने के लिए विपक्षी पार्टी ने भाजपा की रणनीति को ही अपनाते हुए आकर्षक पोस्टरों का इस्तेमाल कर केंद्र सरकार पर हमला बोला।

निकाय चुनाव में मौजूदा पार्षदों के साथ ही पार्षद चुनाव के दावेदारों ने ताकत झोंकने में कसर नहीं छोड़ी। दरअसल नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ‘करो या मरो’ के जज्बे के साथ चुनाव मैदान में खम ठोकने पर आमादा है। हालांकि, पार्टी के रणनीतिकार ये भी मानते हैं कि कामयाबी की राह कतई आसान नहीं है।

उम्मीद ये की जा रही है कि युवाओं को किसी तरह पार्टी के पाले में खींचा जाए। इसके लिए आकर्षक पोस्टरों के साथ बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, नोटबंदी व जीएसटी के साथ ही किसानों की आत्महत्या और सरकार से उन्हें दी जाने वाली राहत को निशाना बनाते हुए नारों को आकर्षक बनाने पर जोर दिया गया है।

भाजपा के प्रति लोगों का रुझान हो रहा कम: प्रीतम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि भाजपा के प्रति लोगों खासकर युवाओं का रुझान कम हो रहा है। महंगाई रोकने समेत तमाम वायदों को केंद्र और राज्य की सरकारों ने पूरा नहीं किया। अब आगे सरकार को हर मोर्चे पर घेरने के लिए कांग्रेस मजबूत विपक्ष की भूमिका भी निभाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *