लोकसभा चुनावों के लिए होंगे त्रिशक्ति सम्मेलनः खजानदास

देहरादून, । भारतीय जनता पार्टी के राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व महामंत्री खजानदास ने कहा है कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए त्रिशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बूथ संयोजक, पालक एवं बीएलए को लेकर त्रिशक्ति को बनाया गया है। यहां भाजपा महानगर कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए टीम का गठन कर लिया गया है और एक बड़ा सम्मेलन किया जायेगा जिसमें 11300 बूथों के कार्यकर्ता शामिल होंगें। उन्होंने कहा कि गढ़वाल एवं कुमांयू में अलग-अलग व एक साथ सम्मेलन किये जाने पर चर्चा की जा रही है और आगामी लोकसभा चुनाव ब्रहमा, विष्णु व महेश की तर्ज पर लड़ा जायेगा और इसके लिए अभी से ही तैयारियां आरंभ कर दी गई है और दिल्ली में 11 व 12 जनवरी को राष्ट्रीय परिषद की बैठक है और लोकसभा चुनाव के लिए एक संदेश भी है और आदर्श आचार संहिता से मार्च प्रथम सप्ताह में संभावित है और उससे पहले ही सम्मेलन आयोजित कर लिया जायेगा।उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश की पांचों सीटों पर सांसद विराजमान है और उम्मीदवारों का चयन राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व ने करना है। उन्होंने कहा कि मीटू प्रकरण में 20-22 साल पुराने प्रकरण सामने आ रहे है और पूर्व महामंत्री संगठन भी दायरे में आये तो उन पर संगठन ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *