प्राधिकरण के विरोध में जनादेश रैली

बागेश्वर। प्राधिकरण हटाओ मोर्चा के तत्वाधान में प्रकटेश्वर मंदिर सभागार में प्राधिकरण की समस्याओं से संबंधित बैठक आयोजित करी गई, बैठक में निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी, प्राधिकरण के विरोध पर एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में 25 फरवरी को अल्मोड़ा में होने वाली महारैली में मोर्चे द्वारा पूर्ण सहयोग व अल्मोड़ा जाकर शामिल होने का फैसला। प्राधिकरण के विरोध में गरुड़ तहसील क्षेत्र में 28 फरवरी को होने वाली जनादेश रैली के संबंध में जनजागृति और प्राधिकरण समस्या संबंधी सही जानकारी देने हेतु 22 फरवरी को गरुड़ क्षेत्र में कौसानी व गवालदम रोड पर विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं व जागृति अभियान आयोजन पर सहमती। बैठक में यतेंद्र साह को मोर्चे के सह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई, बैठक में मोर्चे के अध्यक्ष प्रमोद मेहता, सचिव पंकज पांडे, प्रवक्ता रमेश पांडे, सदस्य आलोक साह गंगोला, पंकज जोशी, यतेंद्र साह, भुवन चौबे, भवानी राम आगरी, वनपंचायत संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष पूरन सिंह रावल, दानपुर सेवा समिति के सदस्यजन एवम् बागेश्वर क्षेत्र के अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *