शाह बोले- मोदी का नेतृत्व जरूरी

उमरिया। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी के लिये प्राथमिकता चुनाव नहीं बल्कि देश की सुरक्षा है। भाजपा कार्यकर्ताओं को आज सम्बोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘हमारे लिये चुनाव प्राथमिकता नहीं है। देश की सुरक्षा प्राथमिकता है। उन्होने (आतंकियों) पुलवामा किया तो हमने हवाई हमला कर जवाब दिया।’ आगामी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में फिर से भाजपा की सरकार बनाने के संकल्प के साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) कार्यकर्ताओं की बाइक महारैली का मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल उमरिया जिले में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुभारंभ किया।शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एंड कंपनी हम पर आतंकवाद से फायदा उठाने का आरोप लगा रहे हैं। क्या कभी आपने आतंकवाद को जवाब दिया था। उन्होने कहा, ‘कांग्रेस के कार्यकाल में देश के जवानों के खून का बदला लेने की हिम्मत नहीं थी। ये नरेन्द्र मोदी जी हैं जो ये कर रहे हैं और आप सवाल उठा रहे हैं कि एयर स्ट्राइक हुई की नहीं… पाकिस्तान, पाक मीडिया और आतंकियों ने मान लिया और राहुल गांधी, ममता और अखिलेश सवाल उठा रहे हैं। सेना प्रेस कांफ्रेस कर बता रही है कि एयर स्ट्राइक कर 300 लोगों को मार गिराया और ये ओछी राजनीति कर रहे हैं।’उन्होने कहा कि हमारा पूरा जीवन विपक्ष में हो गया हमने कभी ऐसी भाषा का उपयोग नहीं किया कि विरोधी मुल्क को आनंद आये। भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया, ‘पिछले पांच साल में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश में सबसे ज्यादा आतंकवादी मारे गये है। मोदी के समय में जनता पर, देश पर हमला हुआ तो गोली का जवाब गोली से दिया। उरी हमला हुआ तो सर्जीकल स्ट्राइक किया गया। हमारे लिये चुनाव प्राथमिकता में नहीं है। देश की सुरक्षा प्राथमिकता है। पुलवामा किया तो हमने एयर स्ट्राइक कर जवाब दिया।’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान का एफ-16 विमान गिराकर विंग कमांडर अभिनंदन वापस आये हैं और हम सब मन से उनका स्वागत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *