तेजप्रताप को छोड़नी होगी सीट

लखनऊ। मुलायम सिंह के परिवार में कौन किस जगह से चुनाव लड़ेगा ये अभी तय नहीं हो पाया है. पेंच तेज प्रताप यादव को लेकर फंसा है. जो मैनपुरी से पिछली बार लोकसभा सांसद चुने गए थे. वे आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के दामाद हैं और मुलायम सिंह के भतीजे रणवीर के बेटे हैं. पिछली बार मुलायम दो जगहों आजमगढ़ और मैनपुरी से चुनाव लड़े थे. दोनों सीटों से जीत भी गए. बाद में मैनपुरी लोकसभा सीट से उन्होंने इस्तीफा दे दिया. यहां उप-चुनाव हुआ और समाजवादी पार्टी टिकट पर तेज प्रताप जीत गए।
समाजवादी पार्टी से मिली जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह यादव इस बार मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे. इस बात का एलान अखिलेश यादव ने पिछले ही साल किया था. लखनऊ में पार्टी ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने खघ्ुद कन्नौज से चुनाव लड़ने के फैसले की जानकारी दी थी. अभी उनकी पत्नी डिंपल यादव वहां से सांसद हैं. अखिलेश कई बार कह चुके हैं कि डिंपल अब चुनाव नहीं लड़ेंगी। धर्मेंद्र यादव पहले की तरह बदांयू से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. परिवार में हुए फैसले के मुताबिकघ् अक्षय यादव फिरोजाबाद से ही कघ्स्मित आजमायेंगे. वे समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे हैं. रामगोपाल रिश्ते में अखिलेश के चाचा लगते हैं. मुलायम सिंह के मैनपुरी से चुनाव लड़ने के एलान के बाद तेज प्रताप के भविष्य को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. इटावा अखिलेश यादव का गृह जिला है. लेकिन ये सुरक्षित सीट है. ऐसे हालात में तेज प्रताप उर्फ तेजू को कहां एडजस्ट किया जाये? इस मुद्दे पर मुलायम परिवार में आम राय नहीं बन पाई है। नई जानकारी ये मिली है कि तेज प्रताप को जौनपुर से चुनाव लड़ाने पर विचार किया जा रहा है. बीएसपी से गठबंधन के बाद ये सीट अब सुरक्षित मानी जा रही है. वैसे भी टिकट को लेकर पार्टी के दो बड़े नेताओं में ठनी हुई है. पारसनाथ यादव और ललई यादव दोनों ही यहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं. पारसनाथ यहां से सांसद रह चुके हैं और ललई अखिलेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *