सरकार की कोरी घोषणा से जनता में रोष

अल्मोड़ा । आज सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वधान में जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में चौघानपाटा अल्मोड़ा में सरकार और प्रशाशन की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया इस अवसर में वक्ताओं ने कहा के जिला प्रशासन भवन मानचित्र बनवाने में कोई परेशानी नही हो रही है ये केवल एक कोरी घोषणा है। प्रशासन द्वारा एकल खिड़की की जो बात कही गई है वो जनता के साथ एक छलावा है।जनता को इसके बाद भी भवन मानचित्र बनवाने में काफी दिक्कतें हो रही है काफी समय के बाद भी भवन की स्वीकृति नही मिल रही है लगभग आठ माह बीतने के बाद भी केवल ४ या ५ भवनों को आंशिक स्वीकृति मिली है दूसरी तरफ बोर्ड प्रशासन द्वारा नगर को भोली भाली जनता के करीब २७ से अधिक नक्शो में आपत्ति लगाई गई है जिससे जनता में रोष का माहौल है प्राधिकरण बोर्ड को खुद की खुद की कमियां इस का कारण है क्योंकि तथाकथित टाउन प्लानर सुचारू रूप से यहा उपस्थित नही रहते हैं।प्राधिकरण के विरोध के स्वर जिले के मजखाली,लमंगड़ा,द्वाराहाट, भिकयासेड,मोलेखाल,ताकुला,बसोली,सल्ट,स्याल्दे,देघाट, बाडेछीना,पनुवानोला से भी उठने लगे है जिनकी समितियों ने समिति को हर संभव सहयोग देने का एलान किया है चाहे न्यायालय की शरण में ही क्यों न जाना पड़े।विरोध के अगले चरण में समिति द्वारा ११ जून को गांधी पार्क में मौन धारने का आयोजन किया जाएगा जिसमे समिति ने अधिक से अधिक लोगो को आने का निवेदन किया है।कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद सिह ऐरी ने ओर संचालन पूरन चंद्र तिवारी द्वारा किया गया औऱ यज्ञ शास्त्री गणेश दत्त जोशी ने कराया। कार्यक्रम में प्रकाश चंद्र जोशी,मनोज सनवाल,वरिष्ठ अधिवक्ता रोहित कार्की,राजीव कर्नाटक ,दीपांशु पांडे,हेम जोशी,लीला खोलिया,सरिता तांता,राधा नेगी,आनंदी वर्मा,लाता तिवारी,तारा जोशी आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *