अगर सैन्य वर्दी की ललक है तो रहिये तैयार

देहरादून : सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सेना के लैंसडौन भर्ती कार्यालय द्वारा देहरादून के बीरपुर ग्राउंड में पांच से 12 अक्टूबर तक विभिन्न पदों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जा रही है।

निदेशक सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन कर्नल आरएस चड्ढा ने बताया कि पांच व छह अक्टूबर को हवलदार शिक्षा के पदों के लिए वह अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे जिन्होंने पूर्व में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है। पांच अक्टूबर को सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ, सेना भर्ती कार्यालय आगरा और वाराणसी के अधीनस्थ हवलदार शिक्षा के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।

छह को सेना भर्ती कार्यालय मेरठ, बरेली, अमेठी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और लैंसडौन के अधीनस्थ हवलदार शिक्षा के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। सात एवं आठ को पौड़ी के सभी ट्रेड के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। सात को श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल, थलीसैंण, धूमाकोट और यमकेश्वर के युवा प्रतिभाग करेंगे। आठ अक्टूबर को पौड़ी के लैंसडोन, सतपुली, चौबट्टाखाल और कोटद्वार के युवा आएंगे।

नौ को देहरादून, 10 को हरिद्वार के युवा शामिल होंगे। 11 एवं 12 को शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा। भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, आधार कार्ड एवं सभी मूल दस्तावेज लेकर आना अनिवार्य है। भर्ती स्थल पर मोबाइल फोन पर प्रतिबंध रहेगा।

कुमाऊं मंडल में 11 से 13 अक्टूबर तक भर्ती रैली 

कुमाऊं मंडल में बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और अल्मोड़ा जिले के युवाओं के लिए आठ से 11 अक्टूबर को हल्द्वानी में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी, जबकि पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के लिए 12 से 13 अक्टूबर को हल्द्वानी जिले में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

ठगी करने वालों से रहे सावधान

भर्ती अधिकारी के अनुसार भर्ती की सभी जानकारी ऑनलाइन देखी जा सकती है। बिचौलिया और सेना भर्ती के नाम पर ठगी करने वालों से सावधानी बरतने की अपील उन्होंने की। कहा कि इसके लिए युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *