नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या का मामला, कारोबारी गिरफ्तार

हरिद्वार : घर में काम करने के दौरान नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक मार्बल कारोबारी को गिरफ्तार किया है। किशोरी मूल रूप से उन्नाव उत्तरप्रदेश की रहने वाली थी। परिजनों ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की गुहार लगाई थी। तब पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने और एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। रविवार को पुलिस ने मार्बल कारोबारी करन लूथरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ज्वालापुर निवासी करन लूथरा का परिवार हरिलोक कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था। घर का काम करने और बच्चे की देखभाल के लिए कारोबारी ने एक किशोरी को नौकरी पर रखा हुआ था। बीती फरवरी किशोरी ने कारोबारी के घर फांसी पर लटक कर जान दे दी थी। उस समय घर में कोई नहीं था। किशोरी के परिजनों ने कारोबारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। आत्महत्या के पीछे भी उन्होंने कारोबारी को जिम्मेदार ठहराया था। कार्रवाई न होने पर परिजनों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा था। सीएम ने घटना का संज्ञान लेकर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद पिछले दिनों ही पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने, मारपीट करने, जाति सूचक शब्द कहने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। वहीं किशोरी के खुदकुशी करने के बाद करन लूथरा ने हरिलोक कॉलोनी में किराये का मकान छोड़ दिया था। तब से वह सुभाषनगर में अपनी ससुराल रहता आ रहा था। पुलिस ने आरोपी करन लूथरा को सुभाषनगर से ही रविवार को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *