कूड़े में पड़ी मिलीं एनडी तिवारी की तस्वीर, कांग्रेसियों में आक्रोश

नैनीताल : लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय को जिन नेताओं ने सींच कर बुलंदियों तक पहुंचाया, उन्हीं की तस्वीरें कूड़े के ढेर में डाल दी गई। तस्वीरें वायरल हुई तो सियासी पारा चढ़ गया। इससे कांग्रेसियों में खासा आक्रोश है।

लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय के मीटिंग हॉल में छात्रसंघ के चुनाव की मतगणना चल रही थी। इसी बीच हॉल के एक कोने में कुछ कबाड़ के साथ पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल की करीब एक दर्जन फोटो मिलीं। कूड़े में पड़ी फोटो पर जब मीडिया कर्मियों और छात्रों की नजर पड़ी तो उन्होंने वह फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी, जिसके बाद मामले को लेकर जोरदार बहस शुरू हो गई।

एसडीएम एपी बाजपेयी ने प्राचार्य आरसी पुरोहित इस संबंध में पूछा तो वह कोई भी स्पष्ट जबाब नहीं दे पाए। इसके बाद हाल में कानाफूसी होने लगी। चूंकि मतगणना चल रही थी तो वहां पर मामला थम गया, लेकिन सोशल मीडिया में बहस तेज हो गई है।

प्राचार्य आरसी पुरोहित ने भी इसे शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उनका कहना था कि मामले की जानकारी उन्हें आज ही मिली।

कांग्रेस जिला प्रवक्ता प्रमोद कालोनी ने कहा कि यह विद्यालय प्रशासन की तुच्छ मानसिकता को प्रदर्शित कर रहा है, जबकि एनडी तिवारी के पुत्र रोहित शेखर तिवारी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल का कहना है कि महाविद्यालय को यहां तक पहुंचाने में पूर्व मुख्यमंत्री और खुद मैंने खून पसीना एक किया है, जिसने भी यह हरकत की है, उसका जवाब वो ही दे पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *