दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित की चित्रकला प्रतियोगिता

देहरादून, । मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा शार्प मेमोरियल स्कूल राजपुर रोड में दृष्टि बाधित छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा पर्यावरण, स्वछ्ता, देशभक्ति पर आधारित चित्रों को कागज पर रंगों के साथ उकेरा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने की और कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधि आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष राजेश टंडन रहे। बड़ी संख्या में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के सदस्यों ने भी उन बच्चों के साथ चित्रकला का उत्साहपूर्वक उनका उत्साह बढ़ाया। इस कार्यक्रम मे वहां के 65 बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों को राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधि आयोग के अध्यक्ष और अतिथिगणों द्वारा स्मृति चिन्ह, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित और उनका उत्साहवर्धन किया गया। बच्चों द्वारा चित्रकला करते हुए देखकर उत्तराखंड विधि आयोग के अध्यक्ष राजेश टंडन ने बच्चों के हुनर की तारीफ करते हुए कहा कि बच्चों को चित्र बनाते हुए देख मुझे बहुत ही सुखद अनुभूति का एहसास हुआ है। संगठन को इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी। जस्टिस राजेश टंडन ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो इन बच्चों को दिव्यांग नाम दिया है वह सही मायने में अर्थ पूर्ण है, यह दिव्य शक्ति है। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका मधु जैन ने बच्चों के बीच जाकर उनके जीवनशैली को जाना और महसूस किया कि इन बच्चों को अगर प्रोत्साहन मिले तो बच्चे कहां से कहां पहुंच सकते हैं। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता ने कहा कि आज इन बच्चों के बीच में आकर मैं अपने गौरवशाली महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने शार्प मेमोरियल स्कूल की तारीफ करते हुए कहा की स्कूल इन दिव्यांग बालक बालिकाओं को अपना जीवन यापन करने में सहयोग जीवन का सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है जिससे यह बालक-बालिकाएं अपने यहां पर ट्रेनिंग लेकर अपना भरण पोषण कर सकें इसके लिए स्कूल प्रबंधन साधुवाद का पात्र है। इस अवसर पर शारदा गुप्ता, कविता चौहान, सरिता कोली, सुनील कोहली, रेखा निगम, राहुल चौहान, सुमन सवाई, डॉ सैमुएल आदि उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *