शाह से मिले नीतीश

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने दिल्ली के 11, अकबर रोड स्थित उनके आवास पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच एकांत में करीब
आधे घंटे की बातचीत हुई। समझा जाता है कि दोनों नेताओं के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य जांच के लिए पिछले दो दिनों से दिल्ली में थे। पिछले दिनों जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से सम्मानजनक सीटों के तालमेल के संकेत दिए जाने के बाद यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह भी बयान दे चुके हैं कि इस महीने के अंत तक राजग के सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। भाजपा सूत्रों के मुताबिक जदयू बिहार में लोकसभा की किस-किस सीट पर चुनाव लड़ना चाहता है, इस पर दोनों पार्टी के शीर्ष नेताओं की यह पहली बैठक थी। इसी के आधार पर अमित शाह राजग के अन्य सहयोगी दलों लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के नेताओं से विमर्श करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *