कमलनाथ अडानी से मिले

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्विटजरलैंड के दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक सम्मेलन में अडानी समूह के गौतम अडानी सहित कई प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात की है। उन्होंने मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं के बारे में इन उद्योगपतियों से चर्चा की। देश के बड़े उद्योगपतियों से अलग-अलग भेंट कर उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया. सीएम ऑफिस के मुताबिक इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सभी उद्योगपतियों ने उत्साहपूर्वक चर्चा की और प्रदेश में हर प्रकार की संभावनाओं को तलाश कर निवेश करने का भरोसा दिया. गौरतलब है कि अडानी समूह कोयला व्यापार, कोयला खनन, बिजली आदि जैसे विविध कारोबार करने वाली कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुम्बई में है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी हैं। विश्व आर्थिक मंच पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अडानी ग्रुप के गौतम अडानी, वेलस्पन ग्रुप के बी.के. गोयनका, डालमिया ग्रुप के पुनीत डालमिया, भारत फोर्ज के अमित कल्याणी, ट्राइडेंट ग्रुप के राजेंद्र गुप्ता, अदाणी पावर के अनिल सरदाना, अमर राजा ग्रुप के जयदेव गल्ला, वी ई कॉमर्शियल्स के राहुल राय, आईनॉक्स ग्रुप के सिद्धार्थ जैन, सन ग्रुप के शिव खेमका, ट्राईमेक्स ग्रुप के प्रदीप कोनेरू, आरएमजेड कॉर्प के मनोज मेंडा, भारती इंटरप्राइजेज के राकेश भारती मित्तल, रिन्यू पावर के सुमंत सिन्हा, सुजलॉन एनर्जी के तुलसी तांती और लुलु ग्रुप के एमए यूसुफ अली से मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *