जुलाई में यात्री कारों की बिक्री 15 फीसदी बढ़ी

नई दिल्‍ली: इस साल जुलाई महीने में यात्री कारों की बिक्री 15.12 प्रतिशत बढ़कर 2,98,997 इकाई पर पहुंच गयी. पिछले साल के इसी महीने में कुल 2,59,720 यात्री कारें बेची गईं थीं. वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सिआम) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार आलोच्य माह में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 8.52 फीसदी बढ़कर पिछले साल की 1,77,639 इकाइयों के मुकाबले इस साल 1,92,773 इकाई पर पहुंच गयी है.

मोटरसाइकिलों की बिक्री भी इस दौरान पिछले साल की 8,97,084 इकाइयों से 16.9 प्रतिशत बढ़कर 10,48,657 इकाई हो गयी है. दोपहिया वाहनों में इस साल जुलाई में कुल 16,79,055 वाहन बेचे गये जो पिछले साल के इसी महीने के 14,76,332 वाहनों के मुकाबले 13.73 फीसदी अधिक है.

सिआम ने कहा कि इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 13.78 फीसदी बढ़कर 59 हजार इकाई पर पहुंच गयी है. सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री इस दौरान 13.3 प्रतिशत बढ़कर 20,78,313 इकाई पर पहुंच गयी. पिछले साल के जुलाई महीने में यह 18,34,302 इकाई रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *