सबरीमाला मंदिर में, 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया

पत्तनमत्तिट्टा
केरल में भगवान अयप्पन के सबरीमाला मंदिर में महिला प्रवेश को लेकर जारी भारी विवाद के चलते कल यानी सोमवार से एक बार फिर मंदिर के कपाट खुलने जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पिछले महीने महिलाओं (10 से 50 वर्ष की आयु) को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया था। काफी हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे। विशेष पूजा के इस आयोजन में कोई बाधा न आये इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस बीच किसी भी तरह के गतिरोध से निपटने के लिए प्रशासन ने कड़ी तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। पंबा से सन्निधनम के बीच करीब 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
4 से 6 नवंबर तक सन्नीधनम, पंबा, निलाक्कल और इलावंकुल में धारा 144 लगाने का फैसला किया गया है। फिलहाल दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। आईजी अशोक यादव ने बताया, पंबा से सन्निधनम के बीच 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने मंदिर कस्बे व दूसरे स्थानों पर 16 से 22 अक्टूबर और सोमवार सुबह तक बाधा पैदा करने वाले गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 3,505 हो गई है। विभिन्न थानों में 529 मामले दर्ज किए गए हैं।
इस बीच बीजेपी ने छह दिनों की रथयात्रा निकालने का ऐलान भी किया है। यह रथयात्रा कासरगोड से सबरीमाला तक 8 नवंबर से निकाली जाएगी। इस रथयात्रा को निकालने के पीछे उद्देश्य है कि सबरीमाला मंदिर की परंपरा और रिवाजों को बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *