एआई और मशीन लर्निंग में करियर को लेकर वेबिनार आयोजित करेगा आईआईटी रुड़की और क्लाउडएक्सलैब (CloudxLab)

रुड़की,। कोविड-19 से बचाव हेतु लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान युवाओं के कौशल विकास और ई-लर्निंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईआईटी रुड़की ने Cloudxlab.com (क्लाउडएक्सलैब डॉट कॉम) पर डीप लर्निंग का एडवांस सर्टिफिकेशन कोर्स शुरू किया है। इस एडवांस कोर्स के अंतर्गत ऑडियो प्रोसेसिंग, इमेज प्रोसेसिंग, वीडियो प्रोसेसिंग, सेल्फ-ड्राइविंग कारों आदि के लिए अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में बताया जाएगा।यह प्रयोग वर्तमान आर्थिक संकट के मद्देनजर किया गया है जो वैश्विक मंदी से निपटने के लिए तकनीकी कौशल के महत्व को रेखांकित करता है।लॉन्च के बाद आईआईटी रुड़की और क्लाउडएक्सलैब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में कैरियर पर एक वेबिनार आयोजित करेगा। वेबिनार में आईआईटी रुड़की के फ़ैकल्टी मेंबर्स के साथ-साथ इस क्षेत्र से जुड़े और कई लोग भी हिस्सा लेंगे। वेबिनार का आयोजन 17 मई को किया जाएगा।

इस वेबिनार के बारे में अधिक जानकारी और नामांकन की प्रक्रिया के बारे में इस लिंक पर देखा जा सकता है:  https://cloudxlab.com/course/84/certificate-course-artific-intelligence-deep-learning-iit-roorkee/

इस पहल को लेकर आईआईटी रुड़की के डायरेक्टर प्रो. अजित के. चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए लोग उत्सुकता दिखा रहे हैं। यह कोर्स इस क्षेत्र में भविष्य तलाशने वालों के लिए एक सुनहरा अवसर की तरह है।“

क्लाउडएक्सलैब डॉट कॉम के बारे में
https://cloudxlab.com/course/certificate-course-aritifical-intelligence-deep-learning-iit-roorkee/

क्लाउडएक्सलैब एक एड-टेक वेंचर है जिसका हेडक्वार्टर अमेरिका में है। यह एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है जो डीप टेक में इंजीनियरों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगारपरक और भविष्य के लिए तैयार करता है।

आईआईटी रुड़की के बारे में: (https://www.iitr.ac.in/)

 आईआईटी रुड़की इंजीनियरिंग, विज्ञान, प्रबंधन, वास्तुकला एवं योजना, मानविकी और सामाजिक विज्ञान में उच्च शिक्षा प्रदान करने वाला एक राष्ट्रीय संस्थान है। वर्ष 1847 में अपनी स्थापना के बाद से संस्थान ने तकनीकी मानव संसाधन और समृद्ध राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आईआईटी रुड़की से ट्विटर पर जुड़े : www.twitter.com/iitroorkee

आईआईटी रुड़की से फेसबूक पर जुड़ें: https://www.facebook.com/IITRoorkee.ICC/

आईआईटी रुड़की से लिंक्डइन पर जुड़ें : https://www.linkedin.com/school/157269/admin/

आईआईटी रुड़की का वेबसाइट: https://www.iitr.ac.in/

For Media Queries on IIT Roorkee, Please contact:

आईआईटी रुड़की से सम्बद्ध मीडिया प्रश्नों के लिए संपर्क करें:

सोनिका श्रीवास्तव || sonika.dsric@iitr.ac.in || 8879335408|| व्हाट्सएप @ 8879335408|| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *