कांग्रेस नेता बेहड़ ने सीएम त्रिवेंद्र रावत पर लगाए गंभीर आरोप

रुद्रपुर : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ ने त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर एनएच-74 मुआवजा घोटाले में कई अधिकारियों और राजनेताओं को बचाने का आरोप लगाया है।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता तिलक राज बेहड़ ने कहा कि आर्विट्रेशन के माध्यम से कई नेताओं और अधिकारियों ने 300 करोड़ रुपये का घोटाला किया है। यही नहीं कई नेताओं ने सरकारी भूमि का कई करोड़ मुआवजा आर्विट्रेशन के माध्यम से लिया। बेहड़ ने कहा कि उन्होंने इस सबका पता सूचना के अधिकार से लगाया है और इसमें ये खुलासा हुआ है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एसआइटी पूरे मामले में दबाव में काम कर रही है। वो बड़े अधिकारियों और नेताओं को बचाने में लगी हुई है। अभी तक एक मंत्री के दबाव में एसआइटी ने बाजपुर क्षेत्र में जांच ही नहीं की है। उनका कहना है कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत भेज दी है और वो कल एसएसपी को भी सारे कागजात उपलब्ध कराएंगे।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *