EPF पेंशनधारकों के लिए जीवन प्रमाण पत्र पेश करने की सीमा बढ़ी

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने अपने 50 लाख से अधिक पेंशनधारकों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाकर 31 मार्च 2017 कर दी। ईपीएफओ का कहना है कि इससे पेंशनधारकों को अपने पेंशनखाते को आधार से जोड़ने के लिए समय मिलेगा। इससे पहले ईपीएफओ ने जीवन प्रमाण पत्रा कार्यकम के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया था।
अब पेंशनधारकों को अपने पेंशनखाते को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए अधिक समय मिल सकेगा। इससे पहले जनवरी में ईपीएफओ ने लाइफ सर्टिफिकेट दाखिल करने के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया था।
नवंबर 2016 में नोटबंदी के कारण प्रमाण पत्र दाखिल करने की तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी की गई थी। ईपीएफओ ने अपने पेंशनधारकों और ग्राहकों को स्कीम का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड जमा करना अनिवार्य कर रखा है।
Source: hindi.goodreturns.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *