कार्यों पर निगाह रखने को केदारपुरी में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

रुद्रप्रयाग : केदारपुरी में बीते 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन पांच योजनाओं का शिलान्यास किया था, उन्हें धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश सरकार कार्ययोजना तैयार करने में जुट गई है। इसके तहत पुनर्निर्माण कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग के लिए धाम में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही दो ड्रोन खरीदने के लिए प्रक्रिया चल रही है।

पुनर्निर्माण कार्यों के तहत जहां रामबाड़ा से गरुड़चट्टी तक पैदल मार्ग तैयार किया जाना है। वहीं गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल मार्ग का चौड़ीकरण भी प्रस्तावित है। इसके साथ ही केदारपुरी में मंदाकिनी व सरस्वती नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्य व मंदिर के पीछे सौंदर्यीकरण कार्य भी होने हैं। इन सभी कार्यों की लगातार मॉनीटरिंग व अपडेट लेने के लिए ही केदारनाथ में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी ने दूरभाष पर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग से केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी ली। डीएम मंगेश घिल्डियाल के अनुसार सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही ड्रोन की खरीद के लिए भी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। बताया कि मंदाकिनी व सरस्वती नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए सिंचाई विभाग डीपीआर तैयार कर रहा है। इसके अलावा लोनिवि को पैदल मार्ग का सर्वे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

उधर, प्रदेश सरकार भी प्रधानमंत्री की भावनाओं के अनुरूप नई केदारपुरी को आकार देना चाहती है। इसके लिए बीते दिनों मुख्य सचिव उत्पल कुमार अधिकारियों के साथ केदारनाथ में प्रस्तावित कार्यों का निरीक्षण कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *