शाह के उत्तराखंड दौरे की तैयारियों में जुटी भाजपा

देहरादून, । महानगर अध्यक्ष विनय गोयल के नेतृत्व में महानगर कार्यलय पर भाजपा महानगर के मंडल प्रभारियों एवं मंडलों के अध्यक्षों एवं महामंत्रियों तथा मोर्चा अध्यक्षों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे की महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 02 फरवरी को देहरादून महानगर में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान टिहरी एवं हरिद्वार लोकसभा के त्रिशक्ति सम्मलेन को सम्बोधित करेंगे, जिसकी तैयारी के संदर्व में पूर्व घोषित 22 जनवरी के स्थान पर 23 जनवरी जनवरी को महानगर कार्यलय पर भाजपा देहरादून महानगर की एक बड़ी बैठक होगी।उन्होंने कहा कि बैठक प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जिसमे सांसदगण, विधायकगण, मेयर, लोकसभा विस्तारक, विधानसभा विस्तारक, महानगर पदाधिकारी, महानगर मोर्चों के अध्यक्ष, महामंत्री, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मंडलों मोर्चों के अध्यक्ष, महानगर के विभाग, प्रकल्प संयोजक आदि आपेक्षित कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेंगे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी मोर्चों प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से उनकी कार्यकारणी गठन की जानकारी ली तथा एक सप्ताह के भीतर शत प्रतिशत गठन के निर्देश दिये। उन्होंने 27 जनवरी माह के अंतिम रविवार पर कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को देहरादून महानगर के प्रत्येक बूथ पर आयोजित करने और 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी पोलिंग स्टेशन और बूथों पर सरकारी बीएलओ के सहयोग से अधिक-अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराए जाने पर जोर देते हुए सभी मतदाताओं के भाजपा के पक्ष में मतदान हेतु जागरूकता लाने हेतु सभी उपस्थित पदाधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की सफलता हेतु मंडल प्रभारियों की घोषणा की गई। इस अवसर पर अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *