निकाय प्रमुखों के 34 पदों पर भाजपा ने कब्जा जमाया, दून के मेयर पद पर गामा जीते

देहरादून, । प्रदेश के 84 नगर निकायों के लिए हुए चुनाव में निकाय प्रमुखों के 34 पदों पर भाजपा ने कब्जा जमाया। जबकि 26 पर कांग्रेस और 23 पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की। एक निकाय में बसपा ने जीत दर्ज की। नगर निगमों में महापौर के पदों पर देहरादून, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर व हल्द्वानी में भाजपा ने जीत दर्ज, जबकि कोटद्वार का पद कांग्रेस की झोली में गया। हरिद्वार में कांग्रेस विजयी हुई है। सात नगर निगमों में तस्वीर साफ हो चुकी है। देहरादून नगरनिगम के मेयर पद पर भाजपा उम्मीदवार सुनील उनियाल गामा विजयी रहे हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्धंद्धी कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल को 35,632 मतों से पराजित किया।  दून नगर निगम के मेयर प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा को 1,62516 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्धंद्धी कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल को 1,26884 मत मिले। तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार किन्नर रजनी रावत रही, रजनी को 28,978 मतों पर संतोष करना पड़ा। उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार विजय कुमार बौड़ाई को 1,978 मत मिले। निर्दलीय उम्मीदवार जगमोहन मेहंदीरता को 4,268 मत प्राप्त हुए। बसपा उम्मीदवार विभूति को 2416 मत, सपा प्रत्याशी अंजना वालिया को 490 मत, निर्दलीय उम्मीदवार रामसुख को 1787 मत, निर्दलीय अभय जोशी को 1654, निर्दलीय विजय जगवान को 739 मत मिले। निर्दलीय सरदार खान (पप्पू को) 2075 मत मिले। नोटा का इस्तेमाल 2359 मतदाताओं ने किया। ऋषिकेश नगर निगम में महापौर पर पद भाजपा की अनीता ममगाईं ने 26403 मत हासिल कर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय वीना दीप शर्मा (15235) को पराजित किया। रुद्रपुर में भाजपा प्रत्याशी रामपाल (39882) ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के नंदलाल (34748) को हराया। काशीपुर में भाजपा प्रत्याशी उषा चौधरी (44193) ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की मुक्ता सिंह (38721) को शिकस्त दी। हल्द्वानी में भाजपा प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला (64793) ने कांग्रेस के सुमित हृद्येश (53939) को हराया। कोटद्वार में महापौर पद पर हेमलता नेगी (25347) ने जीत हासिल की। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय विभा चौहान (23779) को पराजित किया। देहरादून नगर निगम अध्घ्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्घ्याशी सुनील उनियाल गामा ने जीत दर्ज की। उन्घ्हें 162516 मत पड़े। हरिद्वार नगर निगम मेयर पद कांग्रेस प्रत्घ्याशी अनीता शर्मा विजयी हुई। उन्घ्होंने भाजपा की अन्नु कक्कड़ से 3156 मतों से हराया । अनीता शर्मा हरिद्वार की पहली महिला मेयर बनी हैं। निकायों में पार्षद, सभासद व सदस्य के 1022 पदों के नतीजे घोषित किए जा चुके थे। इनमें निर्दलों का दबदबा रहा। चमोली जिले की पोखरी नगर पंचायत के अध्यक्ष के साथ ही एक वार्ड का परिणाम रोका गया है। वहां वार्ड सात के देवर बूथ के मतपत्रों पर पीठासीन अधिकारी के दस्तखत नहीं थे। मतगणना के दौरान जब इस बूथ की मतपेटी खुली तो ये बात सामने आई। इस मामले में चमोली की डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित पीठासीन अधिकारी के निलंबन की संस्तुति करने के साथ ही बूथ में तैनात चार मतदानकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पोखरी नगर पंचायत के इस वार्ड में 22 नवंबर को पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के अनुसार इस बूथ में 22 नवंबर को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद  मतगणना होगी और फिर देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *