दुनिया को शांति का संदेश दे रही है अनुकृति गुसाईं

देहरादून : ‘स्टॉप द हेट लैट्स मेडिटेड’ इसी कैंपेन के साथ मिस ग्रैंड इंडिया इंटरनेशनल अनुकृति गुसाईं वियतनाम में चल रहे मिस ग्रैंड इंटरनेशनल में दुनिया को शांति का संदेश दे रही हैं। उनके इस कैंपेन को दुनिया भर का पूरा समर्थन मिल रहा है।

वियतनाम में छह अक्टूबर से मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का आयोजन किया जा रहा है। इसका ग्रैंड फिनाले 25 अक्टूबर को मुंबई में ही होगा। इस ग्लोबल इवेंट में दुनिया भर की 80 सुंदरियां हिस्सा ले रही हैं। इस बार इस इवेंट की थीम ‘स्टॉप द वार’ रखी गई है।

दैनिक जागरण से बातचीत में अनुकृति ने बताया कि ग्रैंड इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन के मुताबिक हम इस ग्लोबल इवेंट के जरिये दुनिया को शांति का संदेश देना चाहते हैं। अनुकृति कहती हैं कि भारत हमेशा से ही शांति प्रिय रहा है। इतिहास गवाह है कि हमने कभी भी किसी के ऊपर पहले आक्रमण नहीं किया।

इस बार की थीम ‘स्टॉप द वार’ के जरिये हम चाहते हैं कि युद्ध न हो, इस पर रोक लगे। मैं उत्तराखंड से ताल्लुक रखती हूं, जिसे दुनिया भर में योग की वर्ल्‍ड कैपिटल के रूप में जाना जाता है और मेडिटेशन एक ऐसे दवा है, जिससे हम शांति को हासिल कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मैने यह निर्णय लिया कि क्यों ने एक कैंपेन चलाया जाए। इसीलिए मैने ‘स्टॉप द हेट लैट्स मेडिटेड’ कैंपेन शुरू किया, जिसे बड़ी संख्या में लोगों का समर्थन मिला है।

मिस पॉपुलर के लिए अनुकृति को करें वोट और सपोर्ट

अनुकृति को अधिकाधिक वोट और सपोर्ट करने के लिए मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के फेसबुक पेज पर अनुकृति की फोटो शेयर करें। फोटो शेयर करने पर पांच और लाइक करने पर एक अंक मिलेगा। इसके अलावा मिस ग्रैंड इंटरनेशल के एप को डाउनलोड करें और बिग वोट में जाकर इंडिया को वोट करें।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *