अखिलेश ने नोटबंदी ,जीएसटी को लेकर भाजपा पर तंज कसे

रुद्रपुर ।  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर भाजपा पर जमकर तंज कसे। बोले, केंद्र सरकार की हिटलरशाही से मरे लोगों का हिसाब कौन देगा। उन्होंने माना कि उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी को जमीनी काम करना होगा। उत्तराखंड की अपनी अलग समस्याएं हैं, जिन पर हमारा ध्यान है। हम उत्तर प्रदेश की अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे और वह दिन दूर नहीं, जब पार्टी उत्तराखंड में अपनी मजबूत पकड़ बनाएगी। निकाय चुनाव से इसी का श्रीगणेश होने जा रहा है। पार्टी दमखम के साथ सिंबल पर चुनाव लड़ेगी। अखिलेश यादव यहां एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक समय था, जबकि पार्टी का हरिद्वार से सिर्फ एक सांसद था, आज स्थिति बदल चुकी है। हालांकि उन्होंने माना कि जितना जमीनी कार्य उत्तराखंड में किया जाना चाहिए था, वह नहीं हो सका। यमुना एक्सप्रेस वे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की इस उपलब्धि के दूसरे राज्य कायल हैं। यहां तक कि केंद्र सरकार भी ऐसी ही सड़कें अन्य जगह बनाने पर विचार कर रही है। हाल ही में भारत आए कोरिया के राष्ट्रपति जिस ट्रेन में बैठकर प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे, वह काम भी सपा का था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *