95 साल की उम्र में यूपी को सुधारने चुनाव में उतरीं जल देवी, इनके जज्बे को सलाम

आगरा। आगरा में नामांकन का आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम रहा । जिला मुख्यालय पर निर्दलीय प्रत्याशियों की चहल-पहल दिखाई दी। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खेरागढ़ की 95 वर्षीय जल देवी ने सबका ध्यान आकर्षित किया। Read Also: यूपी चुनाव में भाजपा को बड़ा झटका, अखिल भारतीय अखाड़ा नहीं देगा भाजपा को साथ

2016 में हुए जिला पंचायत चुनाव में भी जल देवी ने अपनी किस्मत आजमाई और बड़े अंतर से जीत भी दर्ज की । व्हील चेयर पर अपने पुत्र राम नाथ सिकरवार और प्रस्तावकों के साथ पहुंची । खेरागढ़ के 28 नम्बर वार्ड से जिला पंचायत सदस्य जल देवी ने निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने की हुंकार भरी है।

नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन जल देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । जल देवी से जब पूछा गया कि इस उम्र में किस तरह से चुनाव लड़ा जायेगा तो उनका कहना था कि चुनाव जनता के सहयोग और बुलंद हौसलों पर लड़ा जायेगा साथ ही पूर्व की ही भांति विरोधियों को चारों खाने चित किया जाएगा।

पंचायत चुनाव में भी 95 वर्षीय जल देवी ने विरोधियों को करीब 13 हजार वोटों से हराया था। जल देवी का कहना है कि मैं अपने साथ एक डंडा लेकर चलती हूँ, चुनाव जीतने के बाद जो अधिकारी खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करेगा, उससे मेरा यही डंडा बात करेगा। Read Also: ‘अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव को किया नजरबंद’

Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *