327 एस.आई. बने पुलिस का अभिन्न अंग

संदीप शर्मा।
देहरादून। पासिंग आउट परेड के बाद उत्तराखंड पुलिस में आज 327 दरोगा शामिल हो गए। पुलिस लाइन में आयोजित पासिंग आउट परेड का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि पुलिस कल्याण कोष को राज्य के संसाधनों के अनुसार बढ़ाकर दोगुना तक किया जाएगा। मृतक पुलिसकर्मियों के आश्रितों के मामले टाइमबाउंड तरीके से 3 माह में निस्तारित किए जाएंगे। दीक्षान्त परेड़ में प्रतिभाग करने वाले नए प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को स्पेशल इंसेंटिव दिया जाएगा। सोमवार को पुलिस लाइन में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर, अभिसूचना की दीक्षान्त परेड के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ड्रग्स के खिलाफ जनजागरूकता व इसके कारोबार में लगे लोगों को पकड़ने के लिए निरंतर अभियान चलाने के निर्देश दिए। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, मुरादाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त करके आए नए प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों की दीक्षान्त परेड़ का मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निरीक्षण किया। बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि शानदार परेड़ को देखकर वे उत्साहित महसूस कर रहे हैं। समाज व राज्य के लिए पुलिस का महत्व क्या होता है, यह किसी से छिपा नही है। उŸाराखण्ड पुलिस में हमेशा से समर्पण की भावना रही है। कर्तव्य निर्धारण के साथ ही राज्य पुलिस का मानवीय पक्ष भी प्रशंसनीय रहा है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि स्थाई प्रशिक्षण की व्यवस्था के लिए अगले वर्ष नरेंद्र नगर टिहरी में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के अधूरे कार्यों को पूरा किया जाएगा। कानून व्यवस्था कायम करने के साथ ही स्मार्ट पुलिसिंग, मानवीय व सामाजिक दायित्वों की पूर्ति व आपदा राहत कार्यों में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *