200 रुपये का नया नोट आज जारी होगा, जानें 5 खास बातें…

बैंकिंग सिस्‍टम में आज से 200 रुपये के नए नोट का प्रवेश होने जा रहा है. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक 25 अगस्त को इसे जारी करने जा रहा है. आरबीआई के मुताबिक इसके जारी होने के बाद लेनदेन में अपेक्षाकृत अधिक आसानी होगी. अभी तक 100 और 500 रुपये के बीच कोई नोट नहीं था. उसी लिहाज से इसको जारी किया जा रहा है. वैसे यह पहली बार होगा कि देश में 100 और 500 रुपये के बीच का कोई नोट जारी होने जा रहा है. पिछले साल नोटबंदी की घोषणा के बाद से यह चौथा नया नोट जारी किया जा रहा है. इस नोट के खास फीचर्स पर एक नजर:

1. आरबीआई ने बताया है कि 200 रुपये के नोट में पीछे की ओर सांची स्तूप का मोटिफ दिया गया है.

2. नोट का बेस कलर चमकीला पीला रखा गया है और महात्मा गांधी की तस्वीर नोट के बीचोंबीच है.

3. नोट में और भी कई डिजाइन, जियोमैट्रिक पैटर्न और अगले व पिछले हिस्से में एक खास तरह की कलर स्कीम का प्रयोग किया गया है.

4. नोट के पिछले हिस्से में स्वच्छ भारत का लोगो है और किस साल में नोट को प्रिंट किया गया है, यह नोट के लेफ्ट में छपा होगा.

5. वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में बुधवार को कहा था कि रिजर्व बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की सिफारिशों के मद्देनजर केंद्र सरकार 200 रुपये का बैंक नोट जारी करने की अनुमति देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *