शिक्षा की गुणवत्ता होगी बेहतर: डीएम

रूद्रपुर, । शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहंे कार्याे की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षा महकमे के अधिकारियों को नसीहत दी कि शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जायेगा। जिलाधिकारी कलक्टेªट में शिक्षा विभाग के कार्याे की समीक्षा कर रहे थें।
उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विद्यालय समय से ख्ुालने व बन्द होने चाहिये। इस कार्य में कोई लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर में सुधार लाने के लिये प्रत्येक बच्चे का मूल्याकंन किया जायेगा। जो विद्यार्थी जिस विषय में कमजोर है उस विषय में अधिक ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि इसके लिये पहले चरण में कक्षा ४,५,६,७, व ८वीं कक्षाओं का चयन किया जाय। उन्होंने कहा कि शिक्षकों में पढाने की शैली का विकास हो इसके लिये समय समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराये जाय ताकि शिक्षक सरलता से विद्याार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जा सकें। जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन विद्यालयों में जलभराव की स्थिति है उन विद्यालयों के प्रस्ताव खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से भेजे जाय ताकि जलभराव से निजात पाने के लिये मनरेगा से कार्य कराये जा सकें। उन्होंने माॅडल विद्यालयों की जानकारी लेने के लिये समय-समय पर विभिन्न विद्यालयों के ५ प्रा०, ५ मा० विद्यालयों के अध्यापकों को जनपद में बुलाया जाय साथ ही उनके द्वारा किये जा रहे कार्याे की समीक्षा की जाय ताकि शिक्षा के स्तर में और सुधार किया जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि ५ सितम्बर के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से अच्छा कार्य करने वाले एक अध्यापक प्रा० विद्यालय से तथा एक अध्यापक माध्य० विद्यालय से पुरस्कार हेतु चयन किया जायेगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि अध्यापकों के चयन हेतु ब्लाक स्तर पर अध्यापकों की क्वीज प्रतियोगिता आयोजित कराई जाये । ब्लाक स्तर से चयनित अध्यापकों की क्वीज प्रतियोगिता जनपद में कराई जायेगी। क्वीज प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को पुरस्कार दिया जायेगा। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी डाॅ० नीता तिवारी,जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ० पीएन सिंह व डीसी सती समेत तहसीलों से आये हुयंे खण्ड शिक्षा अधिकारी मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *