शशिकला की विधायकों से मीटिंग शुरू, भारी पुलिस बल तैनात

चेन्नई। तमिलनाडु में अपनी सरकार बनाने की होड़ में इन दिनों शशिकला और ओ पन्नीरसेल्वम के बीच विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दोनों ही पार्टियां अपना पक्ष मजबूत करने में लगी हुई हैं। इसी क्रम में वी के शशिकला भी कुछ विधायकों से मिलने के लिए कुवाथुर के गोल्डन बे रिसॉर्ट पहुंची थीं, जहां पर रविवार शाम को विधायकों से उनकी बातचीत हुई। इस मीटिंग के दौरान भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद रहा। आपको बता दें कि इसी तरह की एक मीटिंग शनिवार को भी हुई थी। ये भी पढ़ें- जयललिता की नर्स का खुलासा: अम्मा की मौत के पीछे नहीं है शशिकला का हाथ, दोनों थीं बेस्ट फ्रेंड
जब शशिकला रिसॉर्ट पहुंचीं तो वहां पर भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। उनके पहुंचते ही सभी ने मिलकर उनके पक्ष में नारे लगाए। भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ और काफी दिनों से चले आ रहे विवाद को ध्यान में रखते हुए रिसॉर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया। शशिकला के खेमे ने भी आरोप लगाया है कि गवर्नर शशिकला को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के लिए फैसला करने में काफी देर कर रहे हैं। शशिकला ने तमिलनाडु के गवर्नर को इस बात को लेकर धमकी भी दी है कि अगर वह अपने फैसले में लगातार देरी करते रहेंगे, तो वह भूख हड़ताल करेंगी। ये भी पढ़ें- सुब्रमण्यम स्वामी ने तमिलनाडु के गवर्नर को धमकाया, कोर्ट में घसीटने की कही बात
वहीं दूसरी ओर, एआईएडीएमके नेता और तमिलनाडु के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। पन्नीरसेल्वम को कई सांसदों ने समर्थन दे दिया है। अभिनेता और पूर्व सासंद रामाराजन ने भी पन्नीरसेल्वम की तारीफ करते हुए कहा कि वह एमजीआर की राह पर चल रहे हैं। रविवार को पार्टी के सांसद बी. सेंगुत्तुवन, जयसिंह त्यागराज नटर्जी और आरपी मरथुराजा पन्नीरसेल्वम के घर पर गए थे। वहीं इससे एक दिन पहले ही शनिवार को शिक्षा मंत्री के पंडियाराजन, नमक्कल सांसद पीआर सुंदरम और कृष्णागिरी के सांसद अशोक कुमार भी पन्नीरसेल्वम के समर्थन की घोषणा कर चुके हैं।
Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *