पौड़ी पैंथर्स बना यूसीएल चैंपियन, ईनामों की हुई बौछार

देहरादून, [जेएनएन]: पौड़ी पैंथर्स ने गत विजेता टिहरी टॉपगंस को आठ विकेट से हराकर उत्तराखंड क्रिकेट लीग सीजन-टू का खिताब अपने नाम किया। पौड़ी के अंकित चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

रेंजर्स ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में टिहरी टॉपगंस व पौड़ी पैंथर्स के बीच फाइनल खेला गया। पौड़ी ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टिहरी टॉपगंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम के चार बल्लेबाज मात्र 22 के योग पर पवेलियन लौट गए। टीम के कप्तान प्रशांत चोपड़ा (20) व नीरज सैनी (50) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। टीम के तीन बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। टिहरी टॉपगंस की पूरी टीम 16.5 ओवर में 97 रन बनाकर आउट हो गई। पौड़ी पैंथर्स के लिए अंकित चौधरी ने चार, आदित्य तोमर व शिवम सैनी ने दो-दो विकेट झटके।

98 रन के आसान से लक्ष्य को पौड़ी पैंथर्स ने शिवम सैनी (27), कुणाल चंदेला (नाबाद 58) व मनीष गौड़ (नाबाद 11) की मदद से मात्र नौ ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। एपी भानु, वीपी सिंह व सुमित सिंह ने अंपायर और राजबीर सिंह ने स्कोरर की भूमिका निभाई। उपेंद्र पंवार व अलंकार गौतम ने मैच का आंखों-देखा हाल सुनाया।

समापन पर मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान सीएयू के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, सचिव पीसी वर्मा, यूसीएल चेयरमैन देवेंद्र सती, राजेंद्र शाह, आशीष पंवार, कमर खान, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नीनू सहगल, सचिव विजय प्रताप मल्ल, अनिल डोभाल, दिनेश शर्मा, सुनील चौहान आदि मौजूद थे।

ये रहे खास

विजेता-पौड़ी पैंथर्स (आठ लाख रुपये व ट्राफी)

उप विजेता-टिहरी टॉपगंस (पांच लाख रुपये व ट्राफी)

तृतीय स्थान-पिथौरागढ़ वॉरियर्स (तीन लाख रुपये)

चौथा स्थान-उत्तरकाशी रुद्राक्ष (दो लाख रुपये)

मैन ऑफ द सीरीज-वैभव पंवार, पिथौरागढ़ वॉरियर्स (मोटरसाइकिल)

पर्पल कैप-शाहबाज अहमद (पिथौरागढ़ वॉरियर्स)

ऑरेंज कैप-चेतन बिष्ट (रुद्रप्रयाग राइडर्स)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *