नोटबंदी के बाद शेयर मार्केट में आई गिरावट

नई दिल्ली, । केंद्र सरकार द्वारा आठ नवंबर को बड़े नोटों के चलन पर प्रतिबंध लगाने के बाद से शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है और सोने का भाव भी टूटा है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा मार्केट में भी डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार गिर रहा है। इस हफ्ते सोमवार को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में बाजार बंद रहा और हफ्ते के कुल चार कारोबारी दिन रहे। मंगलवार को शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 26,809 के स्तर से कारोबार की शुरुआत हुई और पूरे हफ्ते जारी गिरावट के साथ यह शुक्रवार को 645 अंक गिरकर 26,150 पर बंद हुआ। कल देश के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 77.38 अंकों की गिरावट के साथ 26,150.24 पर और निफ्टी 5.85 अंकों की गिरावट के साथ 8,074.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज ;बीएसईद्ध का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 42.58 अंकों की बढ़त के साथ 26,270.20 पर खुला और 77.38 अंकों या 0.30 पफीसदी गिरावट के साथ 26,150.24 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,349.02 के ऊपरी और 26,106.78 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ;एनएसईद्ध का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 17.60 अंकों की बढ़त के साथ 8,097.55 पर खुला और 5.85 अंकों या 0.07 पफीसदी गिरावट के साथ 8,074.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,128.95 के ऊपरी और 8,048.30 के निचले स्तर को छुआ, वहीं बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी देखी गई। मिडकैप 73.18 अंकों की तेजी के साथ 12,072.43 पर और स्मॉलकैप 29.15 अंकों की तेजी के साथ 11,868.94 पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *