धनकर का एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर में पहली बार जिले देहरादून से आये प्रतिभागी बाडी बिल्ड़िग प्रतियोगिता में आज अपना और प्रदेश का नाम कमा चुके है श्री सुभाष धनकर को अल्मोड़ा की बांड़ी बिल्ड़िग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया सुभाष धनकर देहरादून प्रदेश की राजधानी में अपने कोच के.एस.शर्मा के सानिध्य में अपने शरीर को प्रतियोगिता के लिए तैयार कर रहे है। जो कि बाडी टेम्पल जिम देहरादूनव तेजस के ओनर है सुभाष धनकर प्रदेश की तरफ से देहरादून जिले की और से खेलते है। वर्ष 2016 में नैनीताल में आयोजित स्व. देवीलाल मैमोरियल क्लासिक प्रतियोगिता में टाप टेन में चैम्पियन आफ चैम्पियन रहते हुए मि. उत्तराखण्ड का खीताब जीता, अप्रैल 2016 में लुधियाना में आयोजित राष्ट्रीय स्तर का प्रतियोगिता फेडरेशन कप आफ इंडिया में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 2016 में ही हल्दूनी में आयोजित अपने भार ग्रुप में सुभाष धनकर ने गोल्ड पर कब्जा किया। उन्होने प्रतियोगिता के लिए किस तरह से अपने आप को तैयार किया जाता है उनको गुरू सिखाये। धनकर अपनी बाडी को सबसे अच्छा प्रदर्शन बैक डब्ल बाईसेप को मानते है उन्होने युवाओं को नशे द्वर रहने की सलाह दी। इस अवसर पर अल्मोड़ा बाडी बिल्ड़िग की अध्यक्ष व राष्ट्रीय जज गिरिश चन्द्र मल्होत्रा व सचिव रोहित कार्की सहित अरूण रौतेला, मौ. उवेश, मनोज सनवाल, सहित श्री सुरेश जोशी, विक्रम रावल सहित कई युवा बाडी बिर्ल्डस एवं लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *