गुणों का खजाना होता है हाजी: हरीश रावत

देहरादून,। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को पारस वेडिंग प्वांइट देहरादून में राज्य हज समिति द्वारा आयोजित हज-२०१६ में हज जाने वाले उत्तराखण्ड के १७२ हज यात्रियों के लिए आयोजित टीकाकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा राज्य हज समिति द्वारा हाजियों कि सुविधा के लिए प्रकाशित दो हज गाइडों जानिब-ए-मन्जिल बढ़ते कदम तथा हज गाईड २०१६ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने राज्य हज समिति द्वारा आयोजित टीकाकरण व प्रशिक्षण व्यवस्थाओ का अवलोकन किया तथा उचित प्रबन्धन के लिए समिति की प्रंशसा की। श्री रावत ने सभी हज यात्रियों से अनुरोध किया कि वह सभी भाग्यशाली है जिन्हे हज यात्रा का अवसर मिला है इसलिए सभी हज यात्री देश तथा अपने राज्य की प्रगति, विकास, खुशहाली व प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा के लिए दुआ करे। श्री रावत ने हज पर जाने वाले सभी यात्रियों को मुबारकबाद दी। हज के महत्व पर बोलते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि हाजी गुणो का खजाना होता है। कहा जाता है कि हज जाने वाले को सब कुछ हासिल हो जाता परन्तु जो हज जाने वालों को हज यात्रा पर भेजने में सहायता करते है उन्हे भी पुण्य मिलता है। हमंे बहुत खुशी है कि उत्तराखण्ड राज्य से हर साल ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग हज यात्री पर जा रहे है। राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक वर्ष राज्य के अधिक से अधिक लोग पवित्र हज यात्रा पर जा सके। मुख्यमंत्री श्री रावत ने राज्य के  मुस्लिम वर्ग से अनुरोध किया कि वह उनसे जानना चाहते है कि सरकार उनके लिए हज यात्रा हेतु और किस प्रकार बेहतर व्यवस्था कर सकती है इस सम्बन्ध में वह मुख्यमंत्री को सलाह दे सकते है  उनका फीडबैक राज्य सरकार के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। श्री रावत ने कहा कि राज्य हज कमेटी की भूमिका वास्तव में एक फेस्लिेटर की है इसका प्रबन्धन सराहनीय काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *