उत्तराखंड में भाजपा की अगस्त क्रांति 9 से

देहरादून, । भाजपा की उत्तराखंड में अगस्त क्रांति की शुरूआत 9 अगस्त से शुरू होगी, जो 20 अगस्त तक चलेगी। अगस्त क्रांति के तहत भाजपा द्वारा प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए घोटालों व स्टिंग को लेकर क्रांति यात्रा चलाई जाएगी।नई दिल्ली में भाजपा प्रदेश कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की ओर से तय किये गये कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया। हर पहलू पर चर्चा करने के बाद निर्णय लिया गया कि अगस्त से भाजपा प्रदेश में जगह-जगह कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों का पर्दाफाश करेगी। इसके तहत जनता के बीच आपदा, आबकारी व स्टिंग आदि के मुद्दों को उठाया जाएगा। बैठक में हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भी बतौर सदस्य पहली बार शिरकत की। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार के अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, सांसद मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी (से.नि), भगत सिंह कोश्यारी, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक व राज्यलक्ष्मी शाह मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *