उत्तराखंड: तीन दिन पहाड़ों में होगी बारिश और मैदानों में गर्मी

देहरादून : उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम का रंग जुदा-जुदा रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो पर्वतीय इलाकों में राहत के आसार हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक उछल सकता है। इस बीच चमोली और उत्तरकाशी जिलों में गत देर शाम बारिश हुई। नौगांव क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसलों को क्षति पहुंचने की सूचना है।

मौसम इन दिनों खूब रंग बदल रहा है। पहाड़ों में तो लगभग रोज ही बदरा बरस रहे हैं, लेकिन मैदानी क्षेत्रों के प्रति वे कंजूसी बरते हैं। हालांकि, रविवार सुबह देहरादून, हरिद्वार समेत मैदानी क्षेत्रों में पड़ी फुहारों के बाद मौसम कुछ ठीक है, लेकिन अब यह फिर करवट बदलने जा रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार अगले राज्य में आसमान मुख्यत: साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। कहीं-कहीं विशेषकर चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में बहुत हल्की से हल्की वर्षा अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ने  की संभावना बरकरार है। अलबत्ता, अन्य जिलों में अगले तीन दिन पारा उछाल भर सकता है। ऐसे में मैदानी क्षेत्रों में उमस परेशानी की वजह बन सकती है।

दून में रह सकते हैं बदरा

मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून में अगले 24 घंटों में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा। अलबत्ता, शाम के वक्त आंशिक रूप से बादल आ सकते हैं। दून में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 व 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *