अखिलेश दागी चेहरा, जनता के पैसों को प्रचार में बर्बाद किया गया- मायावती

फर्रुखाबाद। बसपा सुप्रीमो मायावती ने फर्रुखाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दागी चेहरे अखिलेश यादव के साथ खुद को सेक्युलर पार्टी कहने वाली कांग्रेस गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। मायावती ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में विकास के नाम पर कोई काम नहीं किया गया, बल्कि लोगों को गुमराह करने के लिए परिवार का विवाद शुरु किया गया। वहीं भाजपा पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि भाजपा की हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि उनके पास सीएम का चेहरा नहिीं है और ना ही पार्टी की हिम्मत है कि वह अपने सीएम उम्मीदवार की घोषणा कर सके।
मायावती के भाषण के मुख्य अंश
गरीब व जरूरतमंदो को लैपटॉप व मोबाइल देने की बजाए आर्थिक मदद दी जाएगी, जिससे वह अपनी प्राथमिक जरूरतों को पूरा कर सके।
प्रदेश के नौजवानों को रोजगार देने के लिए जरूरी ठोस कदम उठाए जाएंगे।
जिन योजनाओं, जिलों के नाम बदल दिए गए हैं उन्हे फिर से पुराना नाम दिया जाएगा।
मेरी सरकार में जनहित व जनकल्याण की जो भी योजनाए शुरु की गई थी उन्हें फिर से शुरु किया जाएगा।
अपने व्यापारियों की सुरक्षा के साथ व्यापार से जुड़ी सभी समस्या के निदान के लिए अलग आयोग का गठन किया जाएगा।
हम सरकार में आएंगे तो किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
गन्ना किसानों की बकाया राशि का जल्द ही भुगतान कराया जाएगा।
हर वर्ग से जुड़े लोगों का पूरा ध्यान रखा जाएगा
जिन पीड़ित लोगों की सपा सरकार में एफआईआर दर्ज नहीं की गई उन्हें फिर से न्याय दिलाया जाएगा
प्रदेश में किसी भी जाति और धर्म से जुड़े लोगों को जबरदस्ती अपराधी बनाकर जबरदस्ती जेलों में कैद करके रखा है उन मामलों की समीक्षा की जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा।
इन सभी को जेल के पीछे भेज दिया जाएगा, जहां मेरी सरकार में इन लोगों की असली जगह होती है।
बसपा की सरकार बनने पर पहले सपा के गुंडों, माफियाओं, अपराधियों का सफाया कर दिया जाएगा।
आपको अपने हितों के लिए बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना बहुत जरूरी है।
भाजपा को वोट देने का मतलब अपने ही आरक्षण के खिलाफ वोट देना है।
इसे बचाने के लिए प्रदेश में खासकर दलितों, आदिवासियों और अन्य वर्गों को भाजपा को वोट नहीं देना है
हमे खास सूत्रों से यह खबर मिल रही है कि भाजपा प्रदेश में सरकार बनते ही आरक्षण को कभी भी खत्म कर देगी।
भ्रष्टाचार के मामलों में हमारी सरकार ने सख्त कार्रवाई की है।
जबरदस्ती से हमारी पार्टी के उम्मीदवारों पर गलत आरोप लगाए जा रहेे हैं।
नोटबंदी का फैसला जनता का ध्यान बांटने के लिए किया गया।
पीएम मोदी ने आजतक देश की जनता को यह नहीं बताया कि पिछले तीन महीने में कितना कालाधन इकट्ठा किया गया और कितने लोगों को सजा दी गई।
मैं अपील करना चाहती हूं तमाम प्रदेश के लोगों से कि वह सपा को अपना वोट देकर इसे व्यर्थ ना जाने दें।
इसके चलते शिवपाल खेमा अब अंदर ही अंदर सपा के खिलाफ काम करेंगे।
मुलायम सिंह ने अपने पुत्र मोह में अपने भाई अखिलेश यादव का अपमान किया।
राजनीतिक स्वार्थ में भाजपा ने प्रदेश में अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया।
सरकारी अधिकारी यहां थोक के भाव में ही बदलते रहे हैं।
समाजवादी पेंशन योजना पहले महामाया पेंशन योजना थी इसका नाम बदल दिया गया।
बसपा की योजनाओं को सपा ने बदलकर अपने नाम से चलाया।
आधे-अधूरे काम का प्रचार करने के लिए करोड़ो रुपए को खर्च कर दिया गया, इस पैसे को गरीबों के कल्याण के लिए खर्च किया जा सकता था।
बुलंदशहर का शर्मनाक कांड हुआ, दादरी की दर्दनाक घटना हुई, यह सपा सरकार की हकीकत को दिखाता है।
बीएसपी में एक भी दागी चेहरा नहीं, प्रदेश की जनता बसपा को अपना वोट दे
राजनीतिक स्वार्थ के लिए कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया
Source: hindi.oneindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *